एक्सप्लोरर
Mixed Salad: गर्मीयों में एक ही तरह के सलाद खाकर पक गए हैं, तो ट्राई कीजिए ये मिक्स सलाद
गर्मियों के दिनो में खाएं ये मिक्स सलाद, पेट रहेगा पूरा दिन ठंडा
मिक्स सलाद
1/4

यह सलाद रेसिपी काफी पौष्टिक है और आपके स्वाद को एक अनूठा अनुभव देगी. हेल्दी सलाद एक आसान रेसिपी है जिसमें न्यूनतम खाना पकाने की आवश्यकता होती है और इसे 20 मिनट के अंदर तैयार किया जा सकता है. यह कॉन्टिनेंटल रेसिपी पालक, छोले, आलू, गाजर, खीरा, टोफू, चुकंदर, मेयोनेज़ और मसालों के मिश्रण का उपयोग करके तैयार की जाती है. अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो आप इस सलाद को अपने लंच में भी खा सकते हैं. तो, ज्यादा इंतजार न करें और आज ही इसका प्रयास करें.
2/4

सबसे पहले चनों को बहते पानी में धो लीजिये और फिर कुकर को तेज आग पर रखिये और चनों को जरूरत के अनुसार पानी के साथ डाल दीजिये और कुकर का ढक्कन बंद कर दीजिये. कुछ देर के लिए चने उबाल लें. इसके बाद जब छोले उबल जाएं तो मध्यम आंच पर एक फ्राई पैन रखें और उसमें जैतून का तेल गर्म करें। जब तेल पर्याप्त गरम हो जाए, तो टोफू क्यूब्स डालें और उन्हें हल्का भूरा होने तक भूनें, और फिर गैस बंद कर दें.
Published at : 01 Mar 2023 08:09 PM (IST)
और देखें

























