एक्सप्लोरर
साधारण डिश भी स्वाद में लगेगी धमाकेदार! इन आसान कुकिंग टिप्स से आपका खाना बन जाएगा शानदार
थोड़ी-सी समझदारी और कुछ आसान ट्रिक्स से कोई भी व्यक्ति साधारण खाने को भी खास बना सकता है. अगर आप चाहते हैं कि रोज का बना खाना बोरिंग न लगे और हर बार सब तारीफ करें.
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम सब चाहते हैं कि खाना जल्दी भी बने और टेस्टी भी हो, लेकिन जल्दबाजी में कई बार हम खाना बनाने के छोटे-छोटे बेसिक टिप्स भूल जाते हैं, जिनसे टेस्ट में जमीन-आसमान का फर्क पड़ सकता है. अक्सर ऐसा माना जाता है कि महिलाओं को खाना बनाने का ज्यादा शौक होता है और वे पूरे मन से परिवार के लिए टेस्टी तैयार करती हैं. लेकिन सच यह है कि थोड़ी-सी समझदारी और कुछ आसान ट्रिक्स से कोई भी व्यक्ति साधारण खाने को भी खास बना सकता है. अगर आप चाहते हैं कि रोज का बना खाना बोरिंग न लगे और हर बार सब तारीफ करें, तो ये आसान और काम के कुकिंग टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
1/6

अगर आप चाहते हैं कि आपके पराठे नरम और स्वाद से भरपूर बनें, तो आटा गूंथते समय उसमें उबला हुआ आलू कद्दूकस करके मिला दें. इससे पराठे सॉफ्ट भी बनेंगे और स्वाद भी बढ़ेगा. वहीं अगर पराठों को तेल या घी की जगह बटर में सेंका जाए, तो उनका स्वाद और खुशबू दोनों कमाल की हो जाती है.
2/6

कई बार सब्जी की ग्रेवी पतली रह जाती है, जिससे टेस्ट फीका लगता है. ऐसी स्थिति में आप थोड़ी-सी सत्तू मिलाकर ग्रेवी को गाढ़ा और टेस्टी बना सकते हैं. भिंडी को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए उस पर हल्का-सा सरसों का तेल लगा दें, इससे वह जल्दी खराब नहीं होती है.
Published at : 18 Jan 2026 07:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट

























