एक्सप्लोरर
Summer Drinks: प्यास बुझाने के साथ ही शरीर को भी ठंडा रखते हैं ये स्पेशल ड्रिंक्स
Summer Drinks: गर्मियां में खुद को ठंडा रखने की हमारी कोशिशें तेज हो गई है. इसके लिए रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने से अच्छा हो सकता है. लस्सी, नींबू पानी और शर्बत के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
गर्मियों में पीने के लिए बेस्ट हैं ये महाराष्ट्रियन स्टाइल ड्रिंक्स
1/6

गर्मियों में भूख से ज्यादा प्यास लगती है. ऐसे में हम सभी कुछ हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक की तलाश करते हैं, जो शरीर को अंदर से भी ठंडा रखे और स्वाद में भी जबरदस्त हो. तो यहां महाराष्ट्रियन स्टाइल कुछ ड्रिंक्स के बारे में बताया गया है. आइये जानते हैं.
2/6

कैरीचे पनहे- आम पन्ना को महाराष्ट्र में कैरीचे पनहे कहा जाता है. कच्चे आम की प्यूरी को चीनी और कुछ मसालों के साथ पकाकर बनाई गई, यह गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रिंक्स में से एक है. इस प्यूरी को ठंडे पानी के एक लंबे जग में डालें और अच्छी तरह मिलाएं. यह ड्रिंक न सिर्फ आपकी प्यास बुझाएगा बल्कि आपके डाइजेस्टिव हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होगा.
3/6

पीयूष- एक और ताज़ा महाराष्ट्रीयन ड्रिंक, जो आपको ज़रूर आज़माना चाहिए वह है पीयूष. दही को छाछ के साथ मिलाकर बनाया गया, यह ड्रिंक मेहमानों के आने पर घर पर तैयार करने के लिए एकदम सही है. स्वाद के लिए चीनी और नमक के साथ इलायची पाउडर और केसर मिलाएं. इसके ऊपर कटे हुए मेवे डालें और आनंद लें.
4/6

सोलकाढ़ी- सोलकाढ़ी महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से है. कोकम और नारियल का उपयोग करके बनाया गया, यह हल्का मसालेदार होता है और इसका रंग चमकीला गुलाबी है जो इसे अलग बनाता है. यह ड्रिंक नेचुरली डाइजेशन में मदद करता है और मसालेदार खाने के बाद पेट को ठंडा करने में मदद करता है.
5/6

ताक- ताक छाछ का महाराष्ट्रीयन वर्जन है. यह ड्रिंक नमकीन, मसालेदार और तीखे स्वादों का मिक्स्चर है, जो आपके टेस्ट बड को एक संपूर्ण आनंद प्रदान करता है. यह आंत के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और डिहाइड्रेशन को भी रोकता है, जिससे यह समर डाइट के लिए एक बढ़िया विकल्प बन जाता है.
6/6

कोकोमो शर्बत- क्या आप गर्मियों के दौरान शर्बत पीने का आनंद लेते हैं? अगर हां, तो आपको महाराष्ट्र का यह कोकोमो शर्बत बहुत पसंद आएगा. इसे बनाने के लिए आपको बस कोकम प्यूरी, चीनी, जीरा पाउडर, पुदीने की पत्तियां, नमक और पानी चाहिए. यह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है और आपके शरीर को भीतर से ठंडा करने में मदद करेगा.
Published at : 24 Apr 2024 04:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























