एक्सप्लोरर
इस रक्षाबंधन कुछ खास हो आपकी थाली, जानिए ट्रेंडी राखी थाली डेकोरेशन आइडियाज
रक्षाबंधन की थाली को खूबसूरत बनाना अब आसान है. रंगोली, फूलों, मिरर वर्क पिस्ता शेल्स से सजी थालियां इस बार खास ट्रेंड में हैं. आप पारंपरिक और मॉडर्न स्टाइल को मिलाकर एक यूनिक थाली तैयार कर सकती हैं
रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ राखी बांधने का नहीं बल्कि घर को सजाने और थाली को खास अंदाज में तैयार करने का भी होता है. अगर आप इस साल राखी पर थाली को पारंपरिक के साथ ट्रेंडी टच देना चाहती है तो आज हम आपको कुछ आसान और खूबसूरत थाली डेकोरेशन आईडियाज बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही बना सकती है यह सभी आइडियाज बजट फ्रेंडली है और ज्यादा मेहनत भी नहीं मांगते हैं.
1/6

इस राखी पर आप रंगोली वाली थाली डेकोरेशन कर सकते है. रंगोली न सिर्फ जमीन पर बल्कि थाली पर भी बहुत खूबसूरत लगती है. फूलों के पंखुड़ियाें या रंग-बिरंगे रंगों से ताली सजाकर उसमें दिया, रोली चावल और राखी रख सकते हैं.
2/6

इसके अलावा आप ट्रेडिशनल थाली डेकोरेशन भी कर सकते हैं. इसमें थाली को ऑरेंज, येलो या रेड जैसे त्योहार वाले रंगों से पेंट करके वेलवेट पेपर चिपका सकते हैं. फिर उसमें मोती, सितारे, मिरर, जरदोजी और कलरफुल लेस लगाकर सजावट कर सकते हैं.
3/6

इस राखी पर आप डिजाइनर थाली भी डेकोरेट कर सकते हैं. इसके लिए मार्केट से ली गई प्री डेकोरेट थाली में ही अपनी पसंद के अनुसार स्टोन, चमकीली, ज्वेलरी और स्टिकर लगाकर उसे पर्सनल टच दे सकते हैं.
4/6

बांस की थाली डेकोरेशन भी आजकल काफी ट्रेंड में है. बांस की थाली को रंगीन कपड़े से ढ़ककर, मिरर, मोती और सितारों से सजाएं. वहीं इस पर पारंपरिक स्वास्तिक या मंडाना डिजाइन बनाकर इसमें दिए भी आप सजा सकते हैं.
5/6

पिस्ता लेस्ड थाली भी आजकल काफी ट्रेंड में है. वेस्ट मटेरियल से बनी यह थाली खास होती है. इसके लिए वेलवेट पेपर पर गोल्डन या कलरफुल पेंट किए हुए पिस्ता शेल्स चिपकाकर इसे अलग अंदाज आप दे सकते हैं.
6/6

फूलों वाली थाली भी आजकल काफी पसंद की जारी है. इसके लिए आप गेंदे, गुलाब, मोगरा जैसे रंग बिरंगे फूलों की पंखुड़ियाें से इस राखी थाली को सजा सकते हैं. इसके लिए चारों तरफ हरे पत्तों की बॉर्डर बनाएं और बीच में राखी और मिठाई रखें.
Published at : 08 Aug 2025 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























