Gustaakh Ishq Interview: किन 4 Legends के साथ काम करने को Vihay Varma ने बोला चार धाम?
यह बातचीत उस amazing experience को उजागर करती है जब एक artist को Naseeruddin Shah,Gulzar, और Javed Akhtar जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिलता है.
Interview में artist बताते हैं कि इन legends के साथ समय बिताना सिर्फ एक professional opportunity नहीं,बल्कि सीख से भरी एक spiritual journey जैसा था.
Naseeruddin Shah के साथ उनका on-screen, teacher-student वाला रिश्ता बेहद गहरा, नाज़ुक और dramatic है, जिसे निभाना उनके लिए एक good luck जैसा लगा.
वहीं Gulzaar साहब से हालिया मुलाकात में उन्हें इस बात का एहसास कराया कि इतने बड़े icons के साथ बैठना, सीखना और काम करना अपने-आप में 'चार धाम' के दर्शन जैसा है.
पूरे interview का सार यही है कभी-कभी career में ऐसे पल आते हैं जो आपकी कला, सोच और जिंदगी दोनों को समृद्ध कर जाते हैं.


























