एक्सप्लोरर
दुनिया का सबसे महंगा मसाला...पानी में डालते ही छोड़ देता है रंग
भारत मसालों का देश है. यहां ऐसे-ऐसे मसाले हैं जिनके बारे में आप सुनकर हैरान हो जाएंगे. सबसे बड़ी बात कि यहां मिलने वाले कुछ मसाले बहुत ज्यादा महंगे हैं.
हम जिस मसाले की बात कर रहे हैं उसे रेड गोल्ड कहते हैं. इसे दुनिया के सबसे महंगे मसालों में गिना जाता है. इस मसाले के सिर्फ कुछ ग्राम इतने महंगे आते हैं कि आम मसाले इतने में एक दो किलो आ जाएंगे.
1/5

आम भाषा में इसे केसर या फिर जाफरान भी कहते हैं. केसर सिर्फ ठंडी जगहों पर पाया जाता है. वहीं कश्मीर के पंपोर में पैदा होने वाला केसर सबसे उच्च क्वालिटी का होता है.
2/5

दुनियाभर में केसर की कीमतें अलग-अलग हैं. कहीं ये एक लाख रुपये किलो में मिल जाता है तो कहीं इसकी कीमत तीन से पांच लाख रुपये तक होती है.
Published at : 16 Feb 2024 10:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























