एक्सप्लोरर
आखिर ट्रैक्टर में आगे के टायर छोटे और पीछे के टायर बड़े क्यों होते हैं? ये है इसका कारण
Tractor: खेती में ट्रैक्टर के महत्व को किसान बहुत अच्छे से समझते हैं. आपने भी ट्रैक्टर देखा होगा, लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसकी बनावट बाकी वाहनों से अलग क्यों होती है?
ट्रैक्टर
1/5

ट्रैक्टर के जरिए खेत जोतने से लेकर पैदावार को लेकर जाने तक का काम होता है. ट्रैक्टर के आने के बाद से खेती का काम थोड़ा आसान हुआ है. लेकिन क्या आपने कभी इसकी बनावट पर गौर किया है? इसकी बनावट बाकी सभी वाहनों से काफी अलग होती है. क्या कभी आपने ये सोचा है कि इसके आगे वाले टायर छोटे और पीछे के टायर इतने बड़े और दरारी क्यों हैं?
2/5

किसी आम वाहन की तरह ट्रैक्टर के आगे और पीछे के टायर बराबर नहीं रखे जाते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि कीचड़ या कहीं गीली, चिकनी मिट्टी होने पर कोई वाहन फंस जाता है तो उसके टायर वहां फिसलने लगते हैं. जबकि इसके उलट ट्रैक्टर ऐसी जगहों पर आसानी से चल लेता है. इसका कारण है घर्षण.
Published at : 21 Feb 2023 09:33 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























