Single Papa मां की ममता के बाद अब बाप की असली बापता दिखाती ये seris, मां की ममता पर बहुत फिल्में बनी हैं लेकिन पापा पर काफी कम. Netflix की ये web seris उसी कमी को पूरा करती है. ये seris छोटी मोटी खामियों के बाद भी आपके दिल को छू जाएगी Gaurav Gehlot यानी Kunal Khemu की शादी टूट चुकी है, लेकिन पिता बनने का सपना अभी भी उसके दिल में ज़िंदा है, तभी उसकी ज़िंदगी में एक मोड़ आता है, उसे सड़क पर एक बच्चा मिलता है, वो उस बच्चे को अपनाना चाहता है, और इसी संघर्ष, Emotionsऔर उम्मीद की कहानी 6 Episode की इस seris में दिखती है, हर Episode 30 से 35 मिनट का है और आप ये seris netlfix पर देख सकते हैKunal Khemu इस किरदार में कमाल दिखे है, Manoj Pahwaतो हर किरदार में कमाल कर जाते है, Prajakta Koli ने बढ़िया काम किया है, Ayesha Raza काफी impressकरती हैं, Isha Talwar काफी अच्छी लगी हैं, Ishita Moitra और Neeraj Udhwani ने seris को लिखा है. Direct किया है Shashank Khaitan और Hitesh Kewalya नेSeris कुल मिलाकर काफी entertaining है जिसे आप आराम से पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं, यह seris आपको parenting पर बहुत कुछ सिखाती है