एक्सप्लोरर
Qatar Riyal: कतर में 100000 कतरी रियाल की सैलरी तो भारत में कितनी होगी रकम, कैसे हो जाएंगे मालामाल?
Qatar Riyal: कतर की करेंसी काफी मजबूत है. आइए जानते हैं कि अगर कतर में 1 लाख रियाल कमाए जाएं तो भारत में उनकी कीमत कितनी होगी.
Qatar Riyal: खाड़ी देश ज्यादा सैलरी और टैक्स फ्री इनकम के लिए जाने जाते हैं. इसी वजह से एक सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि अगर कतर में किसी की सैलरी एक लाख कतरी रियाल है तो भारत में आने पर उसकी वैल्यू कितनी हो जाएगी. दरअसल कतर की करेंसी काफी मजबूत है और उसकी इकॉनमी भी डॉलर पर टिकी है. तो आइए जानते हैं की कतर के 100000 रियाल भारत में कितने होंगे.
1/6

मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से 1 लाख कतरी रियाल की कीमत लगभग ₹24,84,543 होती है. दरअसल एक कतरी रियाल एक्सचेंज रेट के हिसाब से ₹24.84 होता है. क्योंकि कतर की करेंसी यूएस डॉलर से जुड़ी हुई है इस वजह से इसमें उतार चढ़ाव काफी कम होता है.
2/6

कतरी रियाल की मजबूती डॉलर से इसके फिक्स्ड पेग (यूएस$1=3.64 कतरी रियाल) से आती है. यह दशकों से बदला नहीं है और कतर को करेंसी के काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव से बचाता है.
Published at : 13 Dec 2025 06:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























