एक्सप्लोरर
मच्छर के काटने पर खुजली क्यों होती है...इसके पीछे है कमाल की साइंस
इन दिनों लोग गर्मी से ज्यादा मच्छरों से परेशान हैं. आप शाम के वक्त कहीं भी चले जाइए मच्छर आपको घेर लेंगे. यहां तक कि घर में भी ये आपका खून चूसने चले आते हैं.
ये समय मच्छरों के प्रजनन का होता है. पर्यावरण में हल्की गर्मी इनके प्रजनन के लिए बेस्ट है. यही वजह है कि आजकल आपको हर तरफ मच्छर ही मच्छर नजर आते होंगे.
1/5

मच्छरों के खून चूसने से ज्यादा परेशानी उनके काटने के बाद स्किन पर होने वाली खुजली से होती है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर मच्छरों के काटने के बाद इतनी ज्यादा खुजली क्यों होती है?
2/5

चलिए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं. दरअसल, जब मच्छर आपको काटता है तो वह अपनी सूंड को आपकी त्वचा में घुसा देता है और आपका खून चूसता है. हालांकि, इस दौरान मच्छर की सूंड में से निकल कर उसकी लार आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है.
Published at : 28 Apr 2024 09:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























