एक्सप्लोरर
देश में कौनसा है सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन? नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
क्या आप जानते हैं कि भारत में किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे बड़ा है? यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन क्या आप उस रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं जिसके नाम में 28 अक्षर हैं.
1/5

हर रेलवे स्टेशन का नाम उस शहर के नाम से जुड़ा होता है, ऐसे में भारत के उस रेलवे स्टेशन के बारे में कम ही लोग जानते हैं जिसका नाम सबसे बड़ा है.
2/5

ये नाम एक ही शब्द में है, जी हां, 28 अक्षरों का एक ही शब्द है जो इस रेलवे स्टेशन का नाम है.
3/5

ये रेलवे स्टेशन दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में है. साथ ही ये तमिलनाडु की सीमा के पास मौजूद है.
4/5

इसका नाम VENKATANARASIMHARAJUVARIPI है. जी हां शायद आप इसे एक बार में पढ़ भी न पाएं.
5/5

अब आपसे कोई पूछे तो आप आसानी से बता सकते हैं कि भारत के सबसे बड़े नाम का रेलवे स्टेशन कौन सा है.
Published at : 29 Aug 2024 09:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























