EPS Pension पर ZERO Interest ! क्या ₹1000 से बढ़कर ₹7500 होगी Pension? Paisa Live
क्या आपने भी सालों तक नौकरी करते हुए PF कटवाया है और सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद EPF और EPS दोनों से अच्छा रिटर्न मिलेगा? इस वीडियो में हम आपके सबसे बड़े confusion को साफ करेंगे—क्या वाकई आपकी EPS Pension पर ZERO ब्याज मिलता है? हम आसान भाषा में समझेंगे कि EPS (Employees’ Pension Scheme) क्या है, इसमें कौन-कौन पेंशन के हकदार बनते हैं, और 10 साल नौकरी + 58 साल उम्र का नियम कैसे लागू होता है। साथ ही जानेंगे कि नौकरी बीच में छोड़ने पर आपके पास कौन-कौन से विकल्प होते हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में रहा सवाल—क्या EPS की न्यूनतम पेंशन ₹1000 से बढ़ाकर ₹7500 होने वाली है अक्टूबर 2025 से खबरें गर्म थीं कि CBT मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है, लेकिन 1 दिसंबर 2025 को संसद में सरकार ने साफ कर दिया कि फिलहाल पेंशन बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है। नए फंडिंग मॉडल के बिना बढ़ोतरी संभव नहीं—अभी EPS की पेंशन ₹1000 ही रहेगी। इस वीडियो को पूरा देखें ताकि आप समझ सकें कि PF पर interest क्यों मिलता है लेकिन EPS पर नहीं, और आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग कैसे प्रभावित होती है।




























