RBI ने Zero-Balance Bank को दी बड़ी सुविधा! BSBD Account अब बनेगा Full-Feature Savings Account
RBI ने Zero-Balance यानी BSBD (Basic Savings Bank Deposit) Account Holders के लिए बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब BSBD Accounts को मिलने वाली सुविधाओं का दायरा बढ़ा दिया गया है, जिससे ये खाते अब लगभग Full-Feature Savings Account जैसी सुविधाएँ प्रदान करेंगे—वो भी बिना किसी Minimum Balance और बिना अतिरिक्त चार्ज के। नए नियमों के तहत, अब Zero-Balance खाते में जितनी बार चाहें Cash Deposit कर सकते हैं, इस पर कोई limit नहीं होगी। साथ ही, online या cheque द्वारा पैसा मंगाने की सुविधा भी दी जाएगी। इससे छात्रों, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और basic banking इस्तेमाल करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्राहकों को अब बिना किसी Yearly Charge के ATM या ATM-cum-Debit Card मिलेगा। इसके अलावा, साल में कम से कम 25 पन्नों की cheque book , free internet banking , free mobile banking , और free passbook या monthly statement भी उपलब्ध कराया जाएगा। Cash निकालने के लिए ग्राहकों को हर महीने कम से कम 4 free withdrawal मिलेंगे। खास बात यह है कि digital लेन-देन—UPI, NEFT, RTGS, IMPS, PoS—इन चार free withdrawal की limit में नहीं गिने जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि बैंक अब BSBD खाताधारकों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं कर सकेंगे, और उन्हें वही सुविधाएँ देनी होंगी जो अन्य ग्राहकों को मिलती हैं।
























