एक्सप्लोरर
भारत में Indigo है सबसे बड़ी एयरलाइन, पाकिस्तान में किस कंपनी के पास हैं सबसे ज्यादा विमान?
Pakistani Airlines: भारत में इंडिगो सबसे बड़ी एयरलाइन है. इंडिगो की हर रोज करीब 2100 फ्लाइट्स उड़ती हैं. आइए जानें कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयलाइन कंपनी कौन सी है.
इंडिगो में लगातार चार दिनों तक जारी रही संचालन संबंधी अव्यवस्था के बीच शनिवार को हालात बेहतर होते नजर आए. कंपनी का कहना है कि उसकी लगभग सभी उड़ान सेवाएं पटरी पर लौट चुकी हैं और अब करीब 95% रूट पर विमान सामान्य रूप से उड़ान भर रहे हैं. 138 में तय किए गए गंतव्यों में से 135 पर फ्लाइट ऑपरेशन बहाल कर दिए गए हैं. जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हुई थीं, उन्हें रविवार रात 8 बजे तक पूरा रिफंड मिलने की पुष्टि की गई है. आइए जानें कि पाकिस्तान में किस कंपनी के पास सबसे ज्यादा विमान हैं.
1/7

पाकिस्तान में हवाई यात्रा की दायरे को सबसे व्यापक रूप से कवर करने वाला नाम PIA ही है. हालांकि बाजार में कुछ नई निजी एयरलाइन्स कदम रख चुकी हैं, लेकिन बेड़े की संख्या, घरेलू-अंतरराष्ट्रीय रूट नेटवर्क और प्रतिष्ठा के लिहाज से PIA अभी भी देश की प्रमुख एयरलाइन है.
2/7

PIA का विमान बेड़ा अधिकांश प्रमुख शहरों से उड़ान भरता है जैसे- कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर और क्वेटा जैसे शहरों को देश के अलावा विदेश से भी जोड़ता है.
Published at : 07 Dec 2025 12:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























