एक्सप्लोरर
धरती की सबसे सूखी जगह जहां लाखों सालों से नहीं हुई बारिश, मंगल ग्रह से की जाती है तुलना
बारिश हर किसी के लिए बेहद जरुरी होती है, लेकिन क्या आप पृथ्वी पर एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं जहां 10 लाख सालों से बारिश नहीं हुई है. जिसकेे चलतेे वैज्ञानिक इस जगह की मंगल ग्रह से तुलना करतेे हैं.
धरती की एक ऐसी जगह जहां 10 लाख सालों से नहीं हुई बारिश
1/5

कहा जाता है जहां जल है वहीं जीवन है, लेकिन कुछ जगह ऐसी भी है जहां जल कोसों दूर तक नहीं है. जिसकी वजह वहां 10 लाख साल से बारिश न होना बताई जाती है.
2/5

इस जगह का नाम मैक्मर्डो ड्राय वैली है. जो दुनिया की सबसे खतरनाक जगह माने जाने वाले अंटार्कटिका में स्थित है.
3/5

मैक्मर्डो ड्राय वैली को धरती का सबसेे सूखा इलाका माना जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस इलाके में 10 लाख सालों से बारिश नहीं हुई है.
4/5

हालांकि बारिश न होने के बाद भी यहां कुछ बैक्टीरियया केे जिंदा पाया गया है, ये बात वैज्ञानिकों को भी हैरान करती है.
5/5

कहा जाता है यहां 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलती हैं. जिसमें किसी का भी जिंदा रहना नामुमकिन माना जाता है. बारिश न होने के चलते यहां मंगल ग्रह जैसे हालात हैं इसलिए ये जगह वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए आकर्षित करती है.
Published at : 02 Feb 2024 11:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























