एक्सप्लोरर
नेपाल से पहले किन-किन देशों में बैन हो चुका इंस्टाग्राम, जानें क्यों किया गया ऐसा?
Nepal Bans Instagram: किसी देश में सोशल मीडिया पर बैन लगाने के पीछे राजनीतिक असहमति, राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रमुख कारण होते हैं. चलिए जानें कि नेपाल से पहले किन देशों में इंस्टा बैन है.
नेपाल सरकार ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. देश ने उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है, जिन्होंने खुद को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं कराया है. रजिस्टर कराने के लिए इन एप्स को सात दिन का वक्त दिया गया था. इसके बावजूद रजिस्ट्रेशन न कराने की वजह से फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप और एक्स समेत 26 एप्स पर बैन लगा दिया गया है. चलिए जानें कि नेपाल से पहले इंस्टाग्राम को किन-किन देशों में बैन किया जा चुका है और ऐसा क्यों किया गया.
1/7

सबसे पहला उदाहरण है चीन. चीन में इंस्टाग्राम 2009 से बैन है. इसका मुख्य कारण हांगकांग में हुए विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें और वीडियो साझा होने से रोकना था.
2/7

सरकार चाहती थी कि सोशल मीडिया के जरिए विरोध फैलने न पाए. इसके चलते चीनी उपयोगकर्ताओं को इंस्टाग्राम की बजाय लोकल प्लेटफॉर्म्स जैसे वीचैट और वीबो का इस्तेमाल करना पड़ता है.
3/7

इसके बाद उत्तर कोरिया का नाम आता है. यहां इंटरनेट का उपयोग केवल उच्च पदस्थ अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों तक सीमित है. आम जनता के लिए इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया बैन हैं.
4/7

ईरान में भी इंस्टाग्राम को 2022 में बैन कर दिया गया था. सरकार ने यह कदम तब उठाया जब विरोध प्रदर्शन बढ़े और सरकार विरोधी गतिविधियों को रोकना चाहती थी. ईरानी नागरिक अब लोकल प्लेटफॉर्म या VPN का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम तक पहुंचते हैं.
5/7

रूस ने मार्च 2022 में इंस्टाग्राम पर बैन लगाया था. इसका कारण यह था कि इंस्टा पर रूस के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट शेयर किए जा रहे थे.
6/7

तुर्की में अगस्त 2024 में अस्थायी बैन लगाया गया. वहां की सरकार ने कहा कि इंस्टाग्राम ने देश के नियमों का पालन नहीं किया.
7/7

कई मामलों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण की यह रणनीति स्थानीय कानूनों और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपनाई जाती है.
Published at : 07 Sep 2025 02:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























