एक्सप्लोरर
इस जानवर के पैरों में होते हैं कान, हजारों सालों से धरती पर मौजूद
धरती पर लाखों प्रजाति के जीव-जंतु पाए जाते हैं. सभी जानवरों की बनावट और उनका खासियत अलग-अलग होती है. जिनके कारण उन्हें जाना जाता है. लेकिन धरती पर एक ऐसा भी जीव है, जिसका कान उसके पेट में है.
आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे कि जिसका कान उसके पैरों में होता है. जी हां, अधिकांश लोगों का कान उनके सिर पर होता है, लेकिन इस जीव का कान उनके पेट पर होता है.
1/6

धरती पर मनुष्यों के अलावा अधिकांश जानवरों के कान उनके सिर पर ही होते हैं, लेकिन धरती पर एक जीव ऐसा भी है, जिसका कान उसके पैरों पर है.
2/6

नेशनल ज्योग्राफिक और साइंटिफिक अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक टिड्डियों के कान उनके पैरों के पास होते हैं. क्योंकि ये उनके घुटने से ज़रा सा ऊपर होते हैं, तो कई बार इसे उनके पेट पर भी मानते हैं. लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक इनकी स्थिति घुटनों से ऊपर होती है, यानी पैरों पर होती है.
Published at : 05 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Tags :
Locustsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























