एक्सप्लोरर
ईरान में हैं अनोखा गांव, घरों की छत पर हैं सड़के टहलते रहते हैं लोग
ईरान में एक गांव है जो कि गीलान प्रांत में है. इस गांव का नाम है मासुलेह. यह पूरा गांव मिट्टी की ईंटों से बना हुआ है. देखने में यह गांव बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. इस गांव की सड़कें इसकी खासियत है.
ईरान में हैं अनोखा गांव, घरों की छत पर हैं सड़के टहलते रहते हैं लोग
1/6

दुनिया में आपने अजीब तरह के घर देखे होंगे, अजीब तरह की सड़क देखी होगी. कुछ घर बड़े, कुछ घर छोटे, कुछ घरों के साइज अलग होंगे. ऐसे ही कुछ सड़के टेढ़ी-मेढ़ी. कुछ सड़के बहुत ऊंची, तो वहीं कुछ ऊबड़ खाबड़. अगर घरों की बात की जाए तो लोग अक्सर में मैन रोड के करीब घर लेना चाहते हैं.
2/6

मैन रोड के करीब बने घरों की कीमत भी काफी होती है. अगर देर सवेर से कहीं से आप जाए तो आसानी से घर तक रात को पहुंच जाएंगे. हम घर और सड़क की बात इसलिए कर रहे हैं. क्योंकि दुनिया में एक ऐसा शहर है या कहें गांव है. जहां पर सड़क घर के सामने कम है लेकिन घर के ऊपर ज्यादा हैं. आइए जानते हैं पूरी कहानी.
3/6

मिडिल ईस्ट में एक देश है ईरान. ईरान का इतिहास काफी पुराना रहा है. इस मुस्लिम देश की स्थिति जो आज है कई सालों पहले यह इससे काफी बेहतर हुआ करती थी. इस खबर में हम ईरान के एक अनोखे गांव के बारे में बात करेंगे. जहां की सड़के काफी खास मानी जाती हैं.
4/6

ईरान में एक गांव है जो कि गीलान प्रांत में है. इस गांव का नाम है मासुलेह. यह पूरा गांव मिट्टी की ईंटों से बना हुआ है. देखने में यह गांव बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. इस गांव की जो सबसे बड़ी खासियत है वह है यहां बनी हुई सड़कें.
5/6

मासुलेह में बनी हुई सड़के दरअसल आम सड़कों जैसी नहीं है. यहां सड़के बड़े ही खास तरीके से बनाई गई हैं. जो कि घरों की छतों पर है. देखने में ऐसा लगता है मानो एक घर के ऊपर दूसरा घर रख दिया गया हो. पहाड़ों पर बसे होने के चलते इस गांव में इस प्रकार की सड़क बनाई गई हैं.
6/6

मासुलेह गांव पर्यटन की दृष्टि से भी काफी अच्छा माना जाता है. इस गांव की प्राकृतिक सुंदरता काफी अच्छी है. यहां ईरान की पुरानी संस्कृति की झलक देखन को मिलती है. पहाड़ों पर बसे इस गांव को देखने के लिए साल भर में कई हजार टूरिस्ट आते हैं.
Published at : 06 Jan 2024 02:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
बॉलीवुड
























