श्रीलंका में दितवाह तूफान का कहर, अब तक 390 लोगों की हुई मौत
श्रीलंका में दितवाह तूफान ने जिस तरह तबाही मचाई उसके बाद अब भी लोगों को बचाने की कोशिश जारी है....श्रीलंका में अबतक 390 लोगों की मौत हो चुकी है....जबकि 352 लोग लापता हैं...जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.....भारत की ओर से भी श्रीलंका में ऑपरेशन सागर बंधु चलाया जा रहा है...जिसके तहत इंडियन नेवी का रेस्क्यू अभियान जारी है..और लोगों तक राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है...दितवाह तूफान की वजह से हुई लगातार बारिश की वजह से कई सारे लोग अपना घरबार छोड़कर निकले...लेकिन पानी के बीच फंस गए....जिन्हें हेलिकॉप्टर और सेना की गाड़ियों की मदद से निकाला जा रहा है..और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है....इंडियन नेवी की मदद से अबतक सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया गया है..और इंडियन नेवी के हेलिकॉप्टर लोगों को बचाने के लिए लगातार उड़ान भर रहे हैं...कई जगहों पर लोगों को खाने पीने की भी दिक्कत हो गई है...जिसकी वजह से लोगों को राहत सामग्री भी बांटी जा रही है...
























