एक्सप्लोरर
दुनिया में कब हुई थी सबसे लंबी पिलो फाइट, किसके नाम पर दर्ज है यह रिकॉर्ड?
हर साल अप्रैल के पहले शनिवार को इंटरनेशनल पिलो फाइट डे (International Pillow Fight Day) मनाया जाता है. खासकर यूरोपियन देशों में इस मौके पर बड़ा आयोजन किया जाता है.
बंद कमरे में कपल या भाई-बहन के बीच होने वाली पिलो फाइट हर किसी ने कभी न कभी की ही होगी. पिलो फाइट में तकरार से ज्यादा प्यार छिपा होता है, जिसमें सामने वाले को कोई चोट भी नहीं पहुंचती और हमारा गुस्सा भी निकल जाता है.
1/6

कभी-कभी कपल रोमांटिक होकर भी अपने बेडरूम में पिलो फाइट करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पिलो फाइट डे (International Pillow Fight Day) भी मनाया जाता है. जी हां, आपने सही सुना हर साल अप्रैल महीने के पहले शनिवार को इस खास दिन का आयोजन किया जाता है.
2/6

खासकर यूरोपियन देशों में इसका आयोजन बड़े स्तर पर होता है. इस आयोजन में लोगों को फ्री एंट्री मिलती है. क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लंबी पिलो फाइट कब हुई थी और इसमें कितने लोगों ने भाग लिया था.
Published at : 04 Apr 2025 09:53 PM (IST)
और देखें























