Indian cinema के Daddy आ चुके हैं भाई Yash की most awaited फिल्म Toxic से उनका first look release हो गया है और सच में कहें तो ये बवाल से कम नहीं है. पूरे ढाई मिनट का ये first look इतनी grand और खतरनाक entry दिखाता है कि indian cinema में पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला।शुरुआत से लेकर अंत तक हर frame दमदार है। पूरे teaser में english dialogues हैं और last में बस एक line आती है 'Daddy’s Home', जो सीधे रोंगटे खड़े कर देती है.Kabristaan के पास चल रहा intimate scene, car में yash के साथ हसीना और background में गोलीबारी पूरा scene ऐसा है कि नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। Toxic को पहले ही Indian की biggest फिल्मों में गिना जा रहा है. पांच heroine के poster के बाद, yash के birthday पर आया ये first look internet पर तहलका मचा रहा है.इसे देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि ये सिर्फ south या bollywood की फिल्म है – ये hollywood level का experience देने वाली है.