एक्सप्लोरर
केंचुली से कैसे बाहर निकलता है सांप, साल में कितनी बार छोड़ता है पुरानी चमड़ी?
सांप का केंचुली बदलना कोई रहस्य नहीं, बल्कि जीवन की जरूरत है. यह प्रक्रिया उसे बड़ा, मजबूत और बीमारियों से दूर रखती है. आइए जानें कि वह अपनी पुरानी स्किन से बाहर कैसे निकलता है.
कभी किसी सांप की पूरी की पूरी उतरी हुई चमड़ी देखी है? पहली नजर में तो लगता है जैसे सांप ने अपना शरीर ही छोड़ दिया हो, लेकिन असल में यह सांप के जीवन की सबसे जरूरी प्रक्रिया होती है. सवाल उठता है कि आखिर सांप अपनी केंचुली से बाहर कैसे निकलता है, क्या उसे दर्द होता है और वह ऐसा क्यों करता है? यह प्रक्रिया सिर्फ बढ़ने से जुड़ी नहीं, बल्कि उसकी सेहत और सुरक्षा से भी गहरा संबंध रखती है. आइए जानें.
1/7

सांप के शरीर पर मौजूद चमड़ी को केंचुली कहा जाता है और इसे छोड़ने की प्रक्रिया को वैज्ञानिक भाषा में एक्डीसिस कहते हैं. यह प्रक्रिया सांप के पूरे जीवन में कई बार होती है. इंसान की तरह सांप की स्किन धीरे-धीरे नहीं झड़ती, बल्कि वह एक बार में पूरी उतार देता है. यह उसके शरीर के विकास का एक प्राकृतिक तरीका है.
2/7

सांप की स्किन उसके शरीर के साथ फैल नहीं सकती. जैसे-जैसे सांप बढ़ता है, उसकी पुरानी चमड़ी छोटी पड़ने लगती है. इसके अलावा, पुरानी स्किन पर परजीवी, बैक्टीरिया और चोट के निशान भी जमा हो सकते हैं. नई केंचुली आने से सांप न सिर्फ बड़ा होता है, बल्कि ज्यादा स्वस्थ और सुरक्षित भी रहता है.
Published at : 08 Jan 2026 08:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























