एक्सप्लोरर
भारत की सबसे महंगी व्हिस्की तो हर कोई ढूंढता है, कभी सबसे सस्ती व्हिस्की का नाम पता किया क्या?
भारत में शराब पीने वालों की संख्या कई देशों की जनसंख्या से ज्यादा है. इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट के अनुसार, देश में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं.
भारत की या दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की के बारे में तो आप जानते ही होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे सस्ती व्हिस्की कौन सी है. चलिए आपको आज इसी के बारे में बताते हैं.
1/5

सबसे सस्ती शराब की लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंज है. इस शराब को Shaw Wallace & Company बनाती है. साल 1980 में बनी इस कंपनी की शराब रॉयल चैलेंज को देश की सबसे व्हिस्की बताया जाता है.
2/5

दूसरे नंबर आती है मैकडॉवेल्स नं. 1. जो लोग सस्ती व्हिस्की पसंद करते हैं, उन्हें ये शराब काफी पसंद है. इस व्हिस्की का निर्माण United Spirits नाम की कंपनी करती है. बाजार में इस शराब की कीमत लगभग साढ़े चार सौ रुपये है.
Published at : 30 May 2024 07:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























