एक्सप्लोरर
कितना पानी समेटे होता है एक बादल? जान लीजिए आज
आपने आसमान में तैरने वाले बादलों को तो जरुर देखा होगा, ये कभी छोटे होते हैं तो कभी बड़े. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक बादल में पानी का कितना वजन होता है? यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
आसमान में बादल अलग-अलग बिखरे हुए नजर आते हैं. इन बादलों में पानी भरा होता है, लेकिन क्या आपके मन में कभी ये खयाल आया है कि एक बादल में कितना पानी होता होगा? नहीं ना? चलिए आज हम इस सवाल का जवाब जानते हैं.
1/5

बादल पानी की छोटी-छोटी बूंदों या बर्फ के क्रिस्टल का एक समूह होता है. जब सूर्य की गर्मी से पानी वाष्पित होकर हवा में जाता है, तो ऊपर जाकर ठंडा होने लगता है. ठंडा होने पर यह वाष्प पानी की छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाता है. ये बूंदें धूल के कणों के चारों ओर इकट्ठा होकर बादल का रूप ले लेती हैं.
2/5

अब सवाल ये उठता है कि आखिर एक बादल में कितना पानी होता है? बता दें यह उसके आकार पर निर्भर करता है. एक छोटे बादल में कुछ ग्राम से लेकर एक बड़े बादल में लाखों टन तक पानी हो सकता है.
Published at : 19 Oct 2024 07:09 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























