एक्सप्लोरर
आखिर कितने दिन में होता है एक उल्लू का जन्म? जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
उल्लू अपनी खास बनावट और शिकार करने की खास टेक्निक के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक उल्लू का जन्म कितने दिनों में होता है? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं.
उल्लू को भला कौन नहीं जानता. इस शिकारी पक्षी को उसकी डरावनी आंखों के लिए जाना जाता है. हालांकि सभी ने उल्लू देखा हो, ऐसा नहीं हो सकता. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर एक उल्लू का जन्म कितने दिनों में होता है.
1/6

बता दें आमतौर पर एक उल्लू का अंडा लगभग 30 से 35 दिनों में फूटता है. यह समय उल्लू की प्रजाति, अंडे का आकार, मौसम और अन्य पर्यावरणीय कारकों पर निर्भर करता है.
2/6

अब सवाल ये उठता है कि आखिर उल्लू का अंडा फूटने में इतने दिनों का समय क्यों लगता है? तो बता दें कि उल्लू के बच्चे अंडे के अंदर काफी कठिन विकास प्रक्रिया से गुजरते हैं. उन्हें पंख, चोंच, आंखें और बाकी अंग विकसित करने के लिए पर्याप्त समय चाहिए होता है.
Published at : 31 Oct 2024 09:47 PM (IST)
और देखें

























