एक्सप्लोरर
इस सांप की कीमत है करोड़ों में, एक भी बिक जाए तो आ जाएगी लग्ज़री कार!
सांप दुनिया के उन खतरनाक जीवों में से एक है, जिसे देख हर कोई थर-थर कांपने लगे. हालांकि, एक सांप ऐसा भी है जो अगर किसी को मिल जाए तो वो करोड़पति बन सकता है. इस एक सांप की कीमत करोड़ों में होती है.
ग्रीन ट्री पाइथन
1/5

ग्रीन ट्री पाइथन सांप की सबसे महंगी प्रजातियों में से एक है. इसके रंग यानी ग्रीन शेड्स के कारण यह सांप बेहद खूबसूरत लगता है. द रिचेस्ट डॉट कॉम के मुताबिक, ग्रीन ट्री पाइथन करीब दो मीटर तक लंबा और 1.5 से 2 किलो तक वजनी हो सकता है.हालांकि, फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन थोड़ी ज्यादा भारी हो सकती है. लंबाई में भी मादा ग्रीन ट्री पाइथन नर से अधिक होती है.
2/5

यह प्रजाति काफी दुर्लभ मानी जाती है और बहुत कम नजर आती है. इन्हे आमतौर पर इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकता है.
Published at : 30 Jul 2023 07:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























