एक्सप्लोरर
जन्म से न देख पाने वाले लोगों को भी आते हैं सपने? रिसर्च में हुआ ये खुलासा
हम सभी सपने देखते हैं. कई लोगों का कहना है कि दिनभर में जो आप सोचते या करते हैं वही सपने भी दिखते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या जो लोग जन्म से ही अंधे होते हैं उन्हें भी सपने आते हैं.
सपने देखना बहुत आम बात है. ये लगभग हर व्यक्ति को आते हैं. पहले बात ये कर लेते हैं कि आखिर सपने आते क्यों हैं.
1/5

कुछ एक्सपर्ट्स की मानें तो दिन भर में हम जो जानकारी इकट्ठा करते हैं. रात में हमारा दिमाग उसे समझने की कोशिश करता है.
2/5

इसी काम में सपने हमारी मदद करते हैं. हालांकि सपने क्यों आते हैं इसके पीछे की ठोस वजह पर साइंटिस्ट्स अभी एकमत नहीं हो पाए हैं.
3/5

नींद में एक स्टेज होती है लाइट स्लीप, जिसमें हम नींद की गहराई में चले जाते हैं. इसे हल्की नींद माना जाता है. वहीं एक होती है डीप स्लीप, जिसमें हम गहरी नींद में होते हैं.
4/5

इसके अलावा इन दोनों के इतर एक स्टेज है जिसे REM स्टेज कहते हैं. REM माने रैपिड आई मूवमेंट इसमें बंद आंखें तेजी से इधर उधर हिलती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो हमें इसी स्टेज में सपने आते हैं.
5/5

वहीं आप ये सवाल सोचने वाले हैं कि जन्म से अंधे लोगों को सपने आते हैं नहीं? तो बता दें इसका जवाब है हां. स्लीप मेडिसिन मेडिकल जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें भी सपने आते हैं बस उनके सपने होते अलग हैं. उनके सपनों में गंध आवाज़ और स्पर्श जैसे दूसरे सेंस ज़्यादा होते हैं.
Published at : 04 May 2024 10:37 AM (IST)
और देखें























