एक्सप्लोरर
इन देशों में नहीं मिलती कोका कोला, लेकिन बैन लगाने के पीछे क्या है कारण?
यदि आपको कोका कोला बहुत पसंद है और आप लगभग हर दूसरे दिन ये ड्रिंक पीते हैं तो हो सकता है कि दुनिया के कुछ देश आपको बिल्कुल पसंद नहीं आएं. जिसकी वजह यहां कोका कोला बैन होना है.

दुनिया के ज्यादातर देशों में कोका कोला की बिक्री होती है, यही वजह है कि ये दुनिया का सबसे मशहूर ब्रांड बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देशों में इसे बेचने पर बैन लगा हुआ है.
1/5

बता दें कि दुनिया में सिर्फ दो देश ऐसे हैं जहां कोका कोला नहीं बिकता, बल्कि यहां इसे बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
2/5

इन देशों का नाम क्यूबा और नॉर्थ कोरिया है. यहां लंबे समय से कोका कोला पर रोक लगी हुई है.
3/5

बता दें क्यूबा में सााल 1961 से बैन लगा हुआ है वहीं नॉर्थ कोरिया में साल 1950 से इसपर बैन है.
4/5

कोका-कोला ने साल 1906 में अपना प्लांट क्यूबा में लगाया था. जिसके 2 साल बाद 1962 में क्यूबा रेवोल्यूशन की शुरुआत हुई और कोका कोला का प्रोडक्शन रोक दिया गया.
5/5

कैस्ट्रो की सरकार ने विदेशी कंपनियों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया. कोका-कोला के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी गई. तब से कोका-कोला ने क्यूबा के साथ व्यापार बंद कर दिया. वहींं नॉर्थ कोरिया में 1950 से 1953 के बीच हुए युद्ध के बाद यूएस द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद से ही कोका कोला वहां नहीं बिकता.
Published at : 09 Mar 2024 09:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन