एक्सप्लोरर
नर्मदा ही नहीं दुनिया की यह नदी भी कभी उल्टी दिशा में बहती थी, आखिर कब और कैसे बदल गई इसकी धारा
River Which Flow In Opposite Direction: दुनिया की लगभग सभी नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं, लेकिन एक नदी ऐसी है, जो कि कभी उल्टी दिशा में बहती थी. हालांकि बाद में इसकी धारा बदल गई.
गंगा यमुना की तरह हमारे देश में अनेक नदियां बहती हैं जो कि पूजनीय हैं. नर्मदा नदी को भी लोग पूजते हैं और यह आस्था का केंद्र है. दुनिया में ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं, लेकिन भारत की यह अनोखी नदी है जो कि उल्टी दिशा में यानि पूर्व से पश्चिम की ओर बहकर अरब सागर में मिल जाती है. इसी तरह से दुनिया में एक ऐसी नदी है जो कि कभी इसी तरह से उल्टी बहती थी, लेकिन फिर इसकी धारा बदल गई. चलिए इसके बारे में जानें.
1/7

साउथ अमेरिका से होकर बहने वाली नदी अमेजन लंबाई के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 6200 किमी. से 7000 किमी. तक मानी जाती है.
2/7

इस नदी को लेकर एक मजेदार बात यह है कि माना जाता था सालों पहले इस नदी की धारा विपरीत थी. कहा जाता है कि करोड़ों साल पहले यह नदी प्रशांत महासागर की ओर बहती थी.
3/7

आज यह नदी उल्टी दिशा में बहती है और कैरेबियन सागर में गिरती है. नदी की धारा अचानक बदल जाने के पीछे भौगोलिक कारण बताए जाते हैं.
4/7

दरअसल ऐसा इसलिए था, क्योंकि उस वक्त एंडीज पर्वत नहीं हुआ करता था. बाद में एंडीज का उद्गम हुआ और अमेजन को अपना रास्ता बदलना पड़ा.
5/7

यह दुनिया की सबसे चौड़ी नदी भी मानी जाती है. कहा जाता है कि कैरेबियन सागर में गिरने वाली अमेजन सभी नदियों के पानी का 20% अकेले देती है.
6/7

मजेदार बात यह है कि इस नदी पर आजतक कोई भी पुल नहीं बन पाया है. इसकी वजह नदी की नरम मिट्टी है.
7/7

अमेजन नदी ताजे पानी का स्रोत मानी जाती है, इसलिए इसमें डॉल्फिन्स भी खूब होती हैं.
Published at : 07 Apr 2025 10:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























