एक्सप्लोरर
एक ऐसा देश जहां नहीं है एक भी नदी और झील, जानिए कैसे होती है पानी की पूर्ति?
पानी के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है, ऐसे में क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां न कोई नदी है और न ही कोई नहर?
पानी हमारे जीवन का बहुत अहम हिस्सा है, जो दिनभर उपयोग में आता है. दुनियाभर में पानी की आपूर्ति नदियों और झीलों से होती है.
1/5

बांग्लादेश में दुनिया में सबसे ज्यादा नदियां हैं, वहीं एक देश ऐसा भी है जहां एक भी नदी और नहर नहीं है.
2/5

दरअसल हम सऊदी अरब की बात कर रहे हैं. ये वो देश है जहां न कोई नहर है न ही कोई नदी. यहां भूमिगत जल भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं है.
Published at : 11 Jun 2024 07:09 PM (IST)
और देखें























