एक्सप्लोरर
ऊंची बिल्डिंग पर ब्रेस्ट की शेप में बैलून देखकर जब चौंक गए लोग, जानें क्या है माजरा
1/9

ऐसा माना जा रहा है ब्रेस्टफीडिंग को प्रमोट करने के लिए लगाए गए ये बैलून सुबह तक हटा दिए जाएंगे. पर लोगों के जेहन में इसकी यादें हमेशा के लिए रह जाएंगी.
2/9

इस मुहिम की टैग लाइन है #FreeTheFeed.
3/9

महिला केंद्रित इस जागरूकता अभियान को टेक कंपनी एल्वी द्वारा चलाया गया है.
4/9

इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
5/9

इसे देखते ही लोगों ने ना सिर्फ खूब तस्वीरें खिंची बल्कि वीडियो भी बनाई.
6/9

अक्सर महिलाएं सार्वजनिक तौर पर ब्रेस्ट फीड करने से शर्माती हैं. ये मुहिम उन महिलाओं को प्रोत्साहन देगी.
7/9

ये बैलून मदर्स डे के मौके पर सार्वजनिक तौर पर ब्रेस्डफीडिंग को प्रमोट करने के लिए लगाए गए हैं.
8/9

हाल ही में लंदन की ऊंची बिल्डिंग्स पर महिलाओं के ब्रेस्ट की तरह दिखने वाले बड़े-बड़े बैलून नजर आएं. लंदन के लोग अचानक ऐसा देखकर चौंक गए. सभी तस्वीरें : इंस्टाग्राम
9/9

लंदन में 5 जगहों कोलंबिया रोड, विलेज अंडरग्राउंड, एली के यार्ड, बेथनल ग्रीन रोड और शोरेडिच पीस पर ये बैलून लगाए गए हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























