एक्सप्लोरर
पुतिन क्यों नहीं इस्तेमाल करते हैं स्मार्टफोन? सामने आई ऐसी चौंकाने वाली वजह कि आप भी रह जाएंगे दंग
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी भारत यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं लेकिन इसी के साथ उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक अनोखा तथ्य फिर चर्चा में आ गया है वे स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी भारत यात्रा को लेकर सुर्खियों में हैं लेकिन इसी के साथ उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक अनोखा तथ्य फिर चर्चा में आ गया है वे स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते. डिजिटल युग में दुनिया के बड़े नेताओं के पास एक से ज्यादा फोन होना आम बात है, लेकिन पुतिन इसके बिल्कुल उलट हैं. जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुले तौर पर अपना पर्सनल आईफोन इस्तेमाल करते थे, वहीं पुतिन पूरी तरह मोबाइल फ़ोन से दूरी बनाए रखते हैं.
1/5

चार साल पहले वैज्ञानिकों के साथ बातचीत के दौरान जब किसी ने कहा कि आज हर व्यक्ति की जेब में स्मार्टफोन होता है तो पुतिन ने तुरंत साफ किया कि उनके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी एक इंटरव्यू में यह बात दोहराई थी. उनका कहना था कि इतने उच्च पद पर बैठे व्यक्ति के लिए स्मार्टफोन रखना निजता और सुरक्षा, दोनों के लिए बड़ा जोखिम बन सकता है.
2/5

पुतिन कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वे आधुनिक तकनीक के जानकार नहीं हैं. उन्होंने रूसी एजेंसी को यह भी बताया है कि क्रेमलिन परिसर में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. किसी से संपर्क करने की जरूरत पड़ने पर वे केवल सरकारी लाइन का इस्तेमाल करते हैं. पुतिन का कहना है कि वे इंटरनेट का उपयोग भी बहुत कम करते हैं क्योंकि इसे वह पूरी तरह सुरक्षित नहीं मानते.
Published at : 05 Dec 2025 01:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट




























