एक्सप्लोरर
90 दशक की ये अभिनेत्रियां आज भी लगती हैं सिर्फ 20 साल की, जानें किस-किस का नाम है शामिल
माधुरी दीक्षित, तब्बू
1/5

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की खूबसूरत बाला रेखा का. वहीं जब भी फिल्म इंडस्ट्री में ‘ओल्ड इज गोल्ड’ की बात होती है तो ज़हन में सिर्फ एक नाम आता है और वो है रेखा. आपको बता दें, रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. रेखा की उम्र की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 66 साल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेखा ने छोटी सी उम्र में अपने से 25 साल बड़े हीरो को किस कर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. आज भी रेखा जब-जब सामने आती है वो किसी परी से कम नहीं लगती.
2/5

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस शो डांस दीवाने में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. वो अपने शो से जुड़ी खूबसूरत फोटोज और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती नज़र आती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि वो आज भी खूबसूरत बाला से कम नहीं लगती हैं. माधुरी की खूबसूरती के आज भी लोग दीवाने हैं. आपको बता दें, माधुरी ने साल 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.
Published at : 20 May 2021 07:21 PM (IST)
और देखें
























