एक्सप्लोरर
पत्नी की फ्रेंड से ही इश्क लड़ाने लगे थे Armaan Malik, कृतिका से दूसरी शादी के बाद हुआ था खूब कलेश, करने वाले थे सुसाइड!
Armaan Malik-Kritika Malik Love Story: यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक मां बन गई हैं. जानते हैं कि अरमान और कृतिका के बीच प्यार की शुरुआत कैसी है.
अरमान मलिक की लव स्टोरी
1/7

अरमान मलिक ने दो-दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी 2011 में पायल मलिक से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा है. अरमान ने पायल से लव मैरिज की थी, जिसके बाद उनकी वाइफ के परिवार ने उनसे नाता तोड़ लिया था.
2/7

अरमान मलिक ने दूसरी शादी 2018 में कृतिका मलिक से की थी. ये भी लव मैरिज थी. कृतिका, पायल की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं. अक्सर उनका अरमान मलिक से मिलना होता था. पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर वे प्यार में पड़ गए.
3/7

पायल मलिक को नहीं पता था कि उनके पति का कृतिका मलिक से अफेयर चल रहा है. जब ये बात सामने आई तो खूब बवाल हुआ. कृतिका ने भी अपने पैरेंट्स को नहीं बताया था कि अरमान पहले से शादीशुदा हैं.
4/7

कृतिका से शादी के बाद अरमान मलिक की पहली पत्नी ने घर छोड़ दिया था और उनके माता-पिता अरमान से सभी रिश्ते-नाते तोड़ने का दबाव भी बनाने लगे.
5/7

अरमान दोनों पत्नियों से प्यार करते थे और नहीं चाहते थे कि वह किसी को छोड़े. उन्होंने पायल को मनाने की पूरी कोशिश की. एक दिन उन्होंने सुसाइड करने तक की भी धमकी दे दी. वह सुसाइड करने भी वाले थे, लेकिन पायल मान गईं और घर वापस आ गईं.
6/7

शुरू में कृतिका और पायल के परिवारों ने इसका विरोध किया, लेकिन फिर वे भी मान गए. सोशल मीडिया पर भी अरमान को दो-दो शादियों के लिए खूब ट्रोल किया गया, लेकिन फिर वह इसी की वजह से सुर्खियों में रहने लगे. आज पायल और कृतिका ‘सौतन’ नहीं बहनों की तरह साथ रहती हैं.
7/7

कृतिका मलिक ने तीन मिसकैरेज का दर्द झेलने के बाद हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया. वहीं, पायल मलिक भी जल्द ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी.
Published at : 06 Apr 2023 02:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























