एक्सप्लोरर
टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलटफेर, जानें किस शो ने टॉप 10 में मारी बाजी
Top 10 Show List : बार्क ने इस हफ्ते की टॉप 10 शोज की लिस्ट जारी कर दी है. जानिए आपका फेवरेट शो को कौन सा पोजिशन मिला.

ब्रॉडकास्टिंग रिसर्च काउंसिल ने हाल ही में टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इस लिस्ट में शोज के पोजिशन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को भी मिला है. जानिए आपका फेवरेट शो लिस्ट में कौन से पोजिशन में है.
1/9

BARC के टॉप 10 लिस्ट में शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है. शो को 2.3 की टीआरपी मिली है. हाल ही में शो के एपिसोड में भूतनी का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है.
2/9

लिस्ट के दूसरे नंबर पर ऑडियन्स को एंटरटेन कर रहा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अनुपमा को पीछे छोड़कर अपनी जगह बनाई है. इसकी टीआरपी 2.1 दर्ज की गई है.
3/9

शो के टेलीकास्ट होने के बाद काफी टाइम तक शो अनुपमा ने अपनी जगह नंबर 1 पर बना के रखा था, पर अब 2.1 की टीआरपी के साथ शो को तीसरी पोजिशन मिली है.
4/9

लिस्ट के चौथे नंबर पर सीरियल उड़ने की आशा है. शो की टीआरपी को 2.0 मिला है.
5/9

कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरा शो लाफ्टर शेफ्स इस बार पांचवे पोजिशन पर है. शो को 1.6 टीआरपी मिली है.
6/9

सीरियल मंगल लक्ष्मी : लक्ष्मी का सफर को छठा नंबर मिला है. वहीं शो को 1.5 की टीआरपी मिली है.
7/9

एडवोकेट अंजली अवस्थी को आंठवा नंबर मिला है. शो को इस बार 1.4 की टीआरपी मिली है.
8/9

नौंवे नंबर पर शो वसुधा है. इस सीरियल को इस बार सीरियल को 1.3 की टीआरपी मिली है.
9/9

लिस्ट के आखिरी नंबर पर शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव ने अपनी जगह बनाई है. शो को 1.3 की टीआरपी रेटिंग मिली है.
Published at : 04 Jul 2025 05:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड