Bihar में बढ़ते अपराध को देख Chirag Paswan ने Nitish Kumar पर उठाया सवाल | Sandeep Chaudhary
बिहार में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. गया के बोधगया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ एंबुलेंस में बलात्कार की घटना ने राज्य में अपराध की स्थिति को उजागर किया है. राजधानी पटना में अस्पताल में घुसकर एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जुलाई महीने में 60 से अधिक हत्याएं दर्ज की गई हैं. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि बिहार में 7 दिन में 97 हत्याएं हुई हैं. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में 70,877 करोड़ रुपये के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा न होने का खुलासा हुआ है, जिसे गबन माना गया है. सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी Chirag Paswan ने कानून व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण से बाहर हो गया है. JDU ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 2005 के बाद बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है. मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) में 20 लाख और 12.43 लाख मौतों के आंकड़ों में बड़ा अंतर सामने आया है. शिक्षा और पंचायत राज विभागों में 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप भी लगे हैं. विपक्ष लगातार सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर हमलावर है.
All Shows





































