टीवी के वो आइकॉनिक विलेन्स, जिन्हें याद कर रूह कांप जाएगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

टीवी के वो विलेन्स जिनकी एक्टिंग से फैंस आज भी उनके दीवाने हैं

बालिका वधु में दादीसा का रोल एक रूढ़ीवादी इंसान का होता है

सुरेखा सिकरी ने इस किरदार को बहुत अच्छे से परफॉर्म किया था

Image Source: IMDb

ठाकुर सज्जन सिंह के दबंग और खतरनाक ससुर कैरेक्टर को लोग भूल नहीं पाए हैं

Image Source: IMDb

अनुपम श्याम का ये कैरेक्टर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है

Image Source: IMDb

अश्विनी कालसेकर का निभाया सीरियल कसम से में जिज्ञासा का रोल आज भी लोगों के जहन में है

वो एक मतलबी और चालाक बह के रोल में थीं

Image Source: IMDb

सीरियल साथ निभाना साथिया की राशि मोदी भी इस लिस्ट में शामिल है

Image Source: IMDb

रुचा हसब्निस का ये आइकॉनिक कैरेक्टर आज भी फैंस के दिलों में राज करता है

Image Source: IMDb

पवित्र रिश्ता की सविता देशमुख को तो आप जानते ही होंगे

Image Source: IMDb

उषा नाडकर्णी ने इस रोल में जबरदस्त विलेन सास का किरदार निभाया

Image Source: IMDb