Mansa Devi Stampede: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में हुई 6 मौतों का जिम्मेदार कौन?
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत और 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए. हादसे का कारण करंट फैलने की अफवाह बताया गया है, जबकि प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है. मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता जारी करने की बात कही. अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पुणे में एक रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा, जिसमें एकनाथ खड़से के दामाद समेत सात लोग गिरफ्तार हुए. अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइन्स के बोइंग 737 मैक्स विमान के पहिए में आग लगने से 173 यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकाला गया. एविएशन सेफ्टी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक 82 विमान हादसों में 446 लोगों की मौत हुई है. एयर इंडिया के विमानों में 2000 से ज्यादा तकनीकी खराबियों की शिकायतें दर्ज हुई हैं. पायलटों में मानसिक तनाव और थकान के मामले बढ़े हैं.
























