फेयरवेल हो या फंक्शन, जन्नत जुबैर के इन एलिगेंट साड़ी लुक्स से खिल उठेंगी आप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @jannatzubair29

प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही जन्नत जुबैर अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं

Image Source: @jannatzubair29

जन्नत की इन साड़ियों के कलेक्शन से आपको भी अपने स्पेशल फंक्शन के लिए कुछ यूनिक आइडिया मिल जाएंगे

Image Source: @jannatzubair29

अगर आप फेयरवेल पार्टी में सबसे यूनिक दिखना चाहती हैं तो हल्की साड़ी को हेवी डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी करें

Image Source: @jannatzubair29

किसी खास मौके या पार्टी में शिमरी साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ कैरी करें

Image Source: @jannatzubair29

यहां हसीना ने अपनी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है और मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक पूरा किया

Image Source: @jannatzubair29

यहां जन्नत शिफॉन साड़ी में नजर आ रही है और सिंपल से साड़ी में भी उनका लुक काफी एलिगेंट लग रहा है

Image Source: @jannatzubair29

कैजुअल आउटिंग के लिए आप बांधनी साड़ी को डार्क कलर ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं

Image Source: @jannatzubair29

फेयरवेल पार्टी या स्पेशल ओकेजन के लिए ये साड़ी भी बिलकुल परफेक्ट है

Image Source: @jannatzubair29

रेड सबका फेवरेट होता है और अगर आप ऑल रेड आउटफिट में तारीफें बटोर सकती हैं

Image Source: @jannatzubair29