अक्षरा से भी ज्यादा खूबसूरत है ये रिश्ता के नैतिक की एक्स वाइफ

Image Source: @missnisharawal

टीवी इंडस्ट्री की जानी–मानी एक्ट्रेसेस में निशा रावल का भी नाम शुमार है और उनकी खूबसूरती के तो सभी दीवाने हैं

Image Source: @missnisharawal

एक्ट्रेस ने 2001 में सीरियल आने वाला पल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और कभी पूछे मुड़कर नहीं देखा

Image Source: @missnisharawal

उनकी शादी टीवी के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा से 24 नवंबर 2012 को हुई थी

Image Source: @tellycoverage

करण मेहरा को यह रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया के किरदार के लिए जाना जाता है

Image Source: Imdb.com

निशा और कारण की मुलाकात हंसते हंसते के सेट पर हुई और 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली

Image Source: @tellycoverage

एक्ट्रेस बिग बॉस 15 का हिस्सा थी तभी उन्हें पता चला कि वो प्रेगनेंट हैं और फिर 2017 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया

Image Source: @missnisharawal

इसके बाद 31 मई 2021 को एक्ट्रेस ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की रिपोर्ट लिखवाई

Image Source: @missnisharawal

इस दौरान वो कहीं से लथपथ पुलिस स्टेशन पहुंचीं और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया

बाद में एक्टर को बेल मिली और बाद में तलाक का केस फाइल कर 2022 में कपल अलग हो गए

Image Source: @tellycoverage