एक्सप्लोरर
बुरी तरह टूटे श्वेता तिवारी के पहले पति बोले 'मैं शराबी हूं... श्वेता ने ब्लॉक कर दिया... दूसरी बीवी एलिमनी मांगती है'
श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड और पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. अभिनेता और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट शादी से जुड़े विवादों और तलाक के कारण अक्सर खबरों में रहे हैं.
Shweta Tiwari Raja Choudhary
1/8

राजा चौधरी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में अपने निजी जीवन की कठिनाइयों के बारे में बात की और वो इस दौरान काफी टूट गए. उन्होंने खुद को शराबी बताते हुए खुलासा किया कि कैसे उनकी इस खराब आदत के कारण उनकी लाइफ पर बुरा असर पड़ा है.
2/8

राजा ने बताया कि उन्हें शराब पीने की बुरी लत है और यही उनकी एकमात्र समस्या है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मनोचिकित्सक समेत कई डॉक्टरों को दिखाया है. उन्होंने कहा, "वे कहते हैं, मैं एक लूप में हूं. मैं एक दिल तोड़ने वाला व्यक्ति हूं. मैं अपनी पीने की समस्या से लड़ रहा हूं."
3/8

अभिनेता ने बताया कि उनका जीवन 2007 में बदल गया जब श्वेता तिवारी उनसे अलग हो गईं. फिर, वह 'बिग बॉस' में आ गए और कई चीजें होने लगीं. उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनैलिटी काफी निगेटिव बनकर उभरी लेकिन असलियत में वह ऐसे नहीं हैं.
4/8

श्वेता तिवारी के संपर्क में होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “नहीं, उन्होंने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है. उसके साथ मेरी समस्या है. हम इस पर बात क्यों नहीं करते? यदि सह-पायलट और पायलट कूदते हैं, तो केवल एक को ही पैराशूट क्यों मिलना चाहिए? मुझे पैराशूट नहीं मिला."
5/8

उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी पलक तिवारी के संपर्क में हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें कभी फोन नहीं किया. उन्होंने साझा किया कि वह केवल उन्हें टेक्स्ट या ईमेल करते हैं और उनके जवाब का इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि एक दिन उनकी बेटी कहेगी 'आओ और मेरे साथ रहो'.
6/8

श्वेता तिवारी और बेटी पलक के साथ साथ राजा ने अपने दूसरी पत्नी श्वेता सूद के साथ अपने तलाक के बारे में भी बात की और बताया कि वह उनसे एलिमनी चाहती हैं.
7/8

अकेले रहने और खुद की मौजूदगी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं 98 दिनों तक 'बिग बॉस' में था. इसने मुझे स्वतंत्र होना सिखाया. मैं हर काम अकेले करता हूं. और फिर, इंस्टाग्राम है! समय किसके पास है?" उन्होंने यह भी कहा कि वह एक्टिंग कर चुके हैं और अब और एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह हर उस व्यक्ति से भावनात्मक रूप से आहत हैं जिसे वह जानते हैं.
8/8

बता दें कि श्वेता तिवारी और राजा की शादी को 7 साल हुए थे और छह साल तक उन्हें तलाक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी. दोनों की एक बेटी पलक तिवारी है.
Published at : 09 Jan 2023 11:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























