एक्सप्लोरर
जब अमिताभ बच्चन ने होस्ट करना शुरू किया था Bigg Boss, रिएलिटी शो के मेकर्स के आगे रख दी थी ऐसी 'नामुमकिन' सी डिमांड
Amitabh Bachchan Condition Before Hosting Bigg Boss: अमिताभ बच्चन ने सलमान खान से पहले बिग बॉस रिएलिटी शो को होस्ट किया है. इस शो से अपना नाम जोड़ने के लिए बिग बी ने एक शर्त मेकर्स के आगे रख दी थी..
बिग बॉस को अमिताभ बच्चन ने भी किया था होस्ट
1/7

अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में टीवी की तरफ रुख किया था. उस वक्त अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ में फाइनेंशियली और प्रॉफेशनल लाइफ में काम को लेकर काफी तकलीफें चल रही थी. ऐसे में उन्होंने केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति से टीवी में अपने करियर की शुरुआत की.
2/7

केबीसी शो के पहले सीजन के हिट होने के बाद बिग बी ने एक के बाद एक कई सीजन दिए जिसका सिलसिला आज भी बरकरार है. इस बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन को एक और रिएलिटी शो होस्ट करने का मौका मिला. ये शो था टीवी का बेहद पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो-बिग बॉस
Published at : 16 Aug 2023 11:10 AM (IST)
और देखें

























