एक्सप्लोरर
शानदार इंटीरियर और लग्जरी फर्नीचर से सजा है कपिल शर्मा का कनाडा वाला कैफे, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
Kapil Sharma KAPS CAFE: कपिल शर्मा इस वक्त अपने कनाडा वाले कैफे को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसपर हाल ही में फायरिंग हुई. इसकी इनसाइड तस्वीरें हम आपको दिखाने वाले हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में एक शानदार कैफ खोला है. जिसका नाम उन्होंने KAP'S CAFE रखा. बीती रात यानि बुधवार को इसमें फायरिंग हुई. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.इस रिपोर्ट में हम आपको इस कैफ की इनसाइड तस्वीरें दिखा रहे हैं. जोकि बहुत ही लग्जरी और शानदार है. इसका इंटीरियर देख आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
1/7

कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही KAP'S CAFE का उद्घाटन किया था. जिसके बाद कॉमेडियन की पत्नी गिन्नी ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
2/7

इसके अलावा KAP'S CAFE के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी कैफे की इनसाइड झलक देखने को मिली. कपिल का ये कैफे अंदर से बहुत खूबसूरत और लग्जरी नजर आया.
Published at : 10 Jul 2025 07:50 PM (IST)
और देखें
























