एक्सप्लोरर
शब्बीर अहलूवालिया के बर्थडे पर पत्नी कांची ने लुटाया प्यार, 20 साल के साथ को याद कर बोलीं- बहुत लकी हूं की तुम्हें पाया
शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल टीवी के पॉपुलर कपल में से एक हैं. इन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. अक्सर शब्बीर और कांची को एक दूसरे पर प्यार लूटाते हुए देखा जाता है.
शब्बीर अहलूवालिया के बर्थडे के खास मौके पर उनकी पत्नी कांची कौल ने उन पर प्यार लूटाते हुए पिछले 20 साल के साथ को याद किया है. साथ ही एक्टर को अपना हीरो बताया है.
1/7

शब्बीर अहलूवालिया अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी कांची कौल ने उन पर जमकर प्यार लूटाया है.
2/7

कांची कौल ने शब्बीर की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,'जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यार..तुम्हें जानते हुए मुझे लगभग दो दशक के करीब हो रहे हैं...मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि तुमसे मिली.'
Published at : 11 Aug 2025 01:55 PM (IST)
और देखें

























