एक्सप्लोरर
Aaliya Siddiqui से लेकर आकांक्षा पुरी तक Bigg Boss के घर पहुंचे ये सेलेब्स, सलमान खान ने भी दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज
Bigg Boss OTT 2 Confirm Contestants List: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया से लेकर आकांक्षा पुरी तक शो में कई नामी चेहरे रिवील किए गए हैं. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी पर इन्हें गेम खेलते देखा जाएगा..
बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स से मिलिए
1/13

टीवी एक्ट्रेस फलक नाज यूं तो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस सलमान खान के ओटीटी बिग बॉस के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं. शो में ये पहली कंटेस्टेंट के तौर पर घर के अंदर एंटर हुईं.
2/13

एक्ट्रेस जिया शंकर को शो में दूसरे नंबर पर एंट्री दिलाई गई. शो पर जिया बेहद खूबससूरत लग रही थीं.
3/13

तीसरे नंबर पर कन्फर्म कंटेस्टेंट के तौर पर यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान रहे. इनकी एंट्री अकेले नहीं हुई थी. जिया शंकर को अभिषेक के साथ ही घर के अंदर दाखिल किया गया था.
4/13

अकांक्षा पुरी तीसरी बार सलमान खान के शो पर आईं. पहली दो बार वे कभी गेस्ट तो कभी चैलेंजर बनी नजर आई थीं. लेकिन इस बार वे कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर गेम खेलेंगी.
5/13

साइरस ब्रोचा को सलमान मान खान ने 5वें नंबर पर स्टेज पर बुलाया और घर के अंदर जाने के लिए कहा.
6/13

इसके बाद बिहार की रानी यानी मनीषा रानी ने बिग बॉस के मंच पर एंट्री मारी. सलमान खान ने उन्हें 6ठे नंबर पर बिग बॉस के घर के अंदर भेजा
7/13

जैद हदीद दुबई के रहने वाले हैं और सिर्फ सलमान खान के शो बिग बॉस के लिए आए हैं. ऐसे में सलमान ने उन्हें शो पर 7वें नंबर पर घर के अंदर भेजा.
8/13

8वें नंबर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने घर के अंदर कदम रखा.
9/13

इसके बाद 8वें नंबर पर बेबिका ने शो पर एंट्री मारी, इस दौरान उन्होंने आकांक्षा पुरी की फेस रीडिंग भी करी.
10/13

शो पर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार की भी एंट्री हुई है.
11/13

पलक पुरसवानी ने भी शो पर एंट्री की लेकिन घर के अंदर फिलहाल वे दाखिल नहीं हुई हैं.
12/13

Avinash Sachdev पलक पुरसवानी के एक्स बॉयफ्रेंड हैं. शो में एंट्री के दौरान भी दोनों की झड़प होते होते बची थी. वहीं अविनाश की तो शो में एंट्री हो चुकी है. लेकिन पलक का अभी बिग बॉस के घर में पहुंचना बाकी है.
13/13

सलमान खान ने इस दौरान फैंस को सरप्राइज दिया कि जजिस के साथ बैठीं पूजा भट्ट इस शो की 13वीं और आखिरी कंटेस्टेंट होंगी. इस ऐलान के बाद पूजा की घर में एंट्री हुई.
Published at : 18 Jun 2023 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























