एक्सप्लोरर
Why People Bond With Strangers: अजनबियों से दोस्ती और अपनों से लड़ाई... क्या आपका करीबी भी करता है ऐसा, जानें क्यों?
Behavior Changes With Family: हमारी अपने लोगों से कम बन रही है, लेकिन अजनबियों से हमारा व्यवहार काफी शालीन रहता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा बदलाव क्यों और कैसे होता है.
कभी ध्यान दिया है कि कुछ लोग अपने ही घरवालों से बात-बात पर भड़क जाते हैं, लेकिन बाहर वालों के साथ बड़े आराम से घुल-मिल जाते हैं? पहली नज़र में ये अजीब लगता है, लेकिन ज्यादा मामलों में इसके पीछे कोई गहरी वजह होती है, कोई कमजोरी या दबा हुआ तनाव.चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
1/6

अपनों से लड़ाई इसलिए जल्दी होती है क्योंकि उनसे हमारी उम्मीदें ज्यादा होती हैं. हम चाहते हैं कि वो हमें समझें, सुनें, और हमारा साथ दें. जब उम्मीदें टूटती हैं, तो छोटी बात भी बड़ी लगने लगती है. इसी वजह से घर के लोगों पर गुस्सा ज्यादा निकलता है.
2/6

दूसरी तरफ, अजनबियों के सामने लोग खुद को कंट्रोल में रखते हैं. वहां कोई भावनात्मक बोझ नहीं होता. न वो हमें जज करते हैं, न हमें उनसे इतनी उम्मीद होती है. इसलिए बाहर वाला चेहरा हमेशा नरम और संभला हुआ रहता है.
Published at : 02 Dec 2025 11:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट

























