Kapil Sharma की New Movie का Trailer आ चूका हैं और भाई दुनिया कहा से कहा पहुच गई है, लेकिन Kis Kisko Pyaar Karoon 2 के Trailer में Kapil Sharma अभी भी कटोरा बनियान में छिपाते हुए वही पुरानी Comedy परोसते दिख रहे हैं। सच कहू तोTrailer देखकर हस्ते हस्ते दिमाग खराब हो गया कुर्सी तक से गिर पड़ा अगर ये Trailer 25 साल पहले आया होता तो शायद मजा आता, लेकिन Govinda ने भी हमे ऐसी जैसी Comedy हम पहले ही देख चुके हैं, इसलिए यह Formula अब बेहद घिसा-पिटा लगने लगा है।एक आदमी जिसकी गलती से तीन शादिया हो जाती हैं अरे भैया, ऐसी गलती असल जिंदगी में कहा होती है? ट्रेलर क्लीन है, कोई डबल Meaning नहीं हैं , लेकिन नई बात भी कुछ नहीं। वही पुराना Setup , वही पुरानी Situation ।जैसे Amitabh Bachchan ने KBC में वापसी करते हुए नया रूप दिखाया, Shahrukh Khan को भी आज बदलती Style में देख रहे हैं इसी तरह Kapil Sharma को भी बदलाव की जरूरत है। क्युकी न तो शो में कुछ नया हो रहा है, न फिल्मों में। Zwigato में उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन यहा फिर वही Repeated Comedy , वही पुराना Style । कब तक दूसरों की बेज्जती करके या लड़के को लड़की बनाकर कॉमेडी दिखाई जाएगी? यही वजह है कि यह Trailer निराश करता है। कपिल शर्मा बेहद Talented हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं, बस सही दिशा पकड़ने की जरूरत है। तो भाई अब कुछ नया करो और ऐसे Trailer बनाना कब बंद करोगे? तो आप लोगो को कैसा लगा Trailer हमे Comment Box मैं जरूर बताये