एक्सप्लोरर
डिलीवरी के 5 महीने बाद फिर प्रेग्नेंट हुईं यूट्यूबर Armaan Malik की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक, शॉक में पहली बीवी, बोली- 'आज के बाद मुझसे..'
Armaan Malik Second Wife Pregnant : अरमान मलिक 5 महीने पहले ही तीन बच्चों के पिता बने हैं. कृतिका-पायल दोनों की डिलीवरी सेम महीने में आगे पीछे ही हुई थी. अब एक बार फिर से कृतिका मलिक प्रेग्नेंट हैं.
अरमान मलिक के घर फिर गूंजेंगी किलकारियां, प्रेग्नेंट हैं कृतिका मलिक
1/6

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी से सरप्राइज कर दिया है. कृतिका ने फिर से अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. जी हां, 5 महीने पहले उन्होंने बेटे जैद को जन्म दिया.ऐसे में कृतिका ने खुशी खुशी अपने फैंस समेत घर के सदस्यों को इस खुशखबरी के बारे में बताया. पर इस बीच उनसे एक चूक हो गई.
2/6

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल को जब इस बारे में खबर मिली तो वे खुशी से फूली नहीं समाईं. उन्होंने डांस भी करना शुरू कर दिया. पर फिर भी उनके मन में एक बात घर कर गई कि कृतिका ने ये खबर उन्हें पहले नहीं दी.
3/6

जब कृतिका ने पायल को ये गुड न्यूज दी थी तब को पायल ने खुशी जाहिर की और अपने मन में चल रही बात नहीं बोली, जब दोनों घर का राशन लेने मॉल जा रहे थे तब पायल के मन में जो चल रहा था वो उन्होंने कृतिका को बोल दिया.
4/6

पायल ने अचानक ही कह डाला कि 'मैं तेरे से नाराज हूं, तूने पहले मुझे नहीं बताया. मुझे सबसे लास्ट में बताया.''
5/6

हालांकि कृतिका इस दौरान कहती दिखीं- मैं बताना चाहती थी पर अरमान सामने बैठे थे, तू बाथरूम में थी. तो मैंने सोचा जब तू नहा कर बाहर आएगी फिर बताऊंगी. इस पर पायल ने मुंह फुला लिया.
6/6

पायल ने कृतिका को ये भी कहा कि मुझसे बात मत कर, आज के बाद मुझसे बात मत करियो. वहीं पायल का बेटा भी कार में था, जो बोल रहा था- 'मैं क्या बोलता हूं मम्मी हम कहीं चलते हैं दोनों इन्हें रहने देते हैं.' हालांकि पायल असल में कृतिका से नाराज नहीं थी. फिर भी क्या पता उन्हें ये बात दिल पर लग गई हो.
Published at : 11 Sep 2023 02:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























