एक्सप्लोरर
Archana Gautam से लेकर Priyanka Chahar Choudhary तक, बिग बॉस 16 के चर्चित कंटेस्टेंट अब कर रहे हैं ये काम?
Bigg Boss 16 Contestants: बिग बॉस 17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर को होने जा रहा है सीजन 17 के प्रीमियर से पहले आइए एक नजर डालते हैं कि बिग बॉस के पिछले सितारे अब तक क्या कर रहे हैं.
बिग बॉस 16 के चर्चित कंटेस्टेंट अब कर रहे हैं ये काम?
1/7

टीवी शो उडारियां में तेजो की भूमिका के लिए जानी जाने वाली प्रियंका ने बिग बॉस 16 के साथ अपने रियलिटी शो की शुरुआत की. भले ही वह शो की सेकेंड रनर अप रहीं, लेकिन उन्होंने दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया और घर-घर में मशहूर हो गईं। उन्हें आखिरी बार एक म्यूजिक वीडियो - जोहराजबीन में देखा गया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉलीवुड डीवा श्रद्धा कपूर के साथ विज्ञापन भी शूट किया है.
2/7

अर्चना गौतम ने बिग बॉस 16 में फैंस को काफी एंटरटेन किया. उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला. अर्चना ने बिग बॉस 16 के ठीक बाद खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लिया.
3/7

सुम्बुल रियलिटी शो के 16वें सीजन की सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट थीं. एक्ट्रेस अपने लोकप्रिय टीवी शो इमली के कारण शो में एंट्री करने से पहले ही एक बड़ा नाम थीं. शो में सुम्बुल ने कई दोस्त बनाए और दर्शकों का दिल जीता. एक्ट्रेस फिलहाल टीवी शो काव्या- एक जज़्बा एक जुनून में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
4/7

अंकित ने उडारियां सीरियल में मुख्य किरदार निभाया था और उन्हें फतेह की भूमिका के लिए पसंद किया गया था. शो के बाद उन्हें टीवी सीरियल जुनूनियत ऑफर हुआ. वह फिलहाल टीवी शो में अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स को इंप्रेस कर रहे हैं.
5/7

एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के विजेता बने. शो खत्म होने के बाद वह अपने गानों और रैप से प्रशंसकों को इंप्रेस करते रहे. उनका लेटेस्ट एल्बम शाना बान है, जिसमें कई रैप गाने हैं.
6/7

अब्दु को शो के अंदर और बाहर सभी ने सराहा. वह बिग बॉस 16 में मंडली का हिस्सा थे. शो के बाद उन्होंने केकेके 13 में गेस्ट की भूमिका निभाई और अपने दोस्त शिव ठाकरे का सपोर्ट करते नजर आए. फिलहाल वह अपने बॉक्सिंग करियर में वापस आ गए हैं और 13 अक्टूबर को यूके में एक मैच में नजर आएंगे.
7/7

शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्होंने रोडीज़, बिग बॉस मराठी और कई रियलिटी शो किए हैं. रियलिटी शो स्टार फिलहाल में शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. वह ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स, रश्मीत कौर और अरिजीत तनेजा के साथ फाइनलिस्ट हैं. शो का ग्रैंड फिनाले 14 अक्टूबर को है.
Published at : 11 Oct 2023 08:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























