एक्सप्लोरर
टीवी के इन कलाकारों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री रही सुपरहिट! वो आइकॉनिक कपल्स जिन्हें आज भी दर्शक करते हैं याद
Tv Industry Iconic Couples : टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं जिन्होंने ऑडियंस को अपना दीवाना बनाया. आज जानिए टीवी के उन कपल्स के बारे में जिसे ऑडियंस एक बार फिर साथ देखना चाहती हैं.
टीवी इंडस्ट्री की इन जोड़ियों ने इस कदर अपना जादू बिखेरा कि आज भी दर्शकों के जहन में वो जिंदा है. आइए आपको बताते हैं टीवी की उन आइकॉनिक ऑन स्क्रीन कपल्स के बारे में.
1/7

पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव और अंकिता लोखंडे ने अर्चना का किरदार निभाया था. ऑडियंस को दोनों की ओन स्क्रीन से बहुत पसंद आई थी. कई सालों तक उन्होंने दर्शकों के दिल पर राज किया था.
2/7

बड़े अच्छे लगते हैं के राम और प्रिया आज भी दर्शकों के चाहिए हैं. दोनों ने इस कदर अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा कि दर्शक आज भी इन सितारों के दीवाने हैं.
3/7

इस लिस्ट में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. दोनों ने ये है मोहब्बतें में साथ काम किया था. इशिता और रमण भल्ला के किरदार में दोनों ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई. फैंस एक बार इन कलाकारों को साथ देखना चाहते हैं.
4/7

जेनिफर विंगेट ने बेहद में अपने किरदार से सभी को हैरान कर दिया था. उनकी एक्टिंग स्किल्स की जमकर तारीफ हुई थी. कुशल टंडन संग उनकी जोड़ी भी काफी हिट रही.
5/7

हिना खान और करण मेहरा भी टीवी में के आइकॉनिक कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं. अक्षरा और नैतिक की लव स्टोरी भी घर–घर फेमस हुई थी. फैंस को आज भी दोनों के साथ काम करने का इंतजार है.
6/7

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी लाजवाब रही. अनुपमा और अनुज का प्यार फैंस को बहुत पसंद आया. हालांकि गौरव खन्ना के शो छोड़ने के बाद फैंस काफी मायूस हुए और एक बार फिर दोनों को साथ देखने की डिमांड कर रहे हैं.
7/7

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में शहीर शेख और एरिका फर्नांडीज ने लीड रोल निभाया. दोनों की प्रेम कहानी को इतने शानदार तरीके से दिखाया गया कि वो ऑडिएंस के मन में छाप छोड़ गई. देव और सोनाक्षी बन इन कलाकारों ने खूब तारीफे बटोरी थीं.
Published at : 04 Jul 2025 05:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























